22ⁿᵈ 🇯 🇺 🇱 🇾 ᵒⁿᵉ ˡⁱⁿᵉʳ 🅲︎🆄︎🆁︎🆁︎🅴︎🅽︎🆃︎ 🅰︎🅵︎🅵︎🅰︎🅸︎🆁︎🆂︎
22ⁿᵈ JULY ONE LINER CURRENT AFFAIRS
1. केंद्र सरकार ने ' न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) ' व्यवस्था को मजबूत करने लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है-
»»»➤ संजय अग्रवाल
2. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2022 ( Henley Passport Index 2022 ) ' में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है
»»»➤ जापान
3. व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस से लैस सभी पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को ' इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम ( ERSS ) ' से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा बना है-
»»»➤ हिमाचल प्रदेश
4. केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार ' जेसी डेनियल अवार्ड 2022 ' से किसे सम्मानित किया गया है-
»»»➤ केपी कुमारन ( मलयालम फिल्म निर्माता )
5. दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित ' ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 ' में कौन सा देश पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा है
»»»➤ भारत
6. सात दशकों बाद ' भारत में चीता लाने के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है
»»»➤ नामीबिया
7. केंद्र सरकार के प्रमुख ' स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धन के उपयोग करने के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है-
»»»➤ तमिलनाडु
8. फोर्ब्स द्वारा जारी ' रीयल - टाइम अरबपतियों की सूची ' में बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है-
»»»➤ गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप )
9. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मंदिरों पर लिखी गई ' BEYOND THE MISTY VEIL ' नामक पुस्तक का विमोचन किया है , इस पुस्तक को किसे लिखा है-
»»»➤ आराधना जौहरी
10. भारतीय नौसेना द्वारा नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन ( NIIO ) की पहली ' स्वावलंबन 2022 ' नामक संगोष्ठी कहाँ आयोजित हुई है-
»»»➤ नई दिल्ली
11. ' अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ( FIH ) ' के नए कार्यवाहक अध्यक्ष कौन बने है -
»»»➤ सीफ अहमद ( मिस्र )
12. 21 जुलाई 2022 को भारत के किस राज्य में शहीद दिवस ' मनाया गया है
»»»➤ पश्चिम बंगाल
13. केंद्र सरकार ने किसे ' भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड ( IBBI ) ' के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया है-
»»»➤ जयंती प्रसाद
14. भारतीय नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ' स्प्रिंट चैलेंज ' को किसने शुरू किया है
»»»➤ नरेंद्र मोदी ( प्रधान मंत्री )
15. ' रतन इंडिया पावर ' के नए प्रबंध निदेशक ( MD ) कौन बने है
»»»➤ बृजेश