17 July one liner Current Affairs
17 July one liner #CA

𝟏. हाल ही में ADB और किस देश की सरकार ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए साझेदारी की है ?
»» सिंगापुर
𝟐. हाल ही में कौनसा शहर SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी होगा ?
»» वाराणसी
𝟑. हाल ही में अपनी खुद की इन्टरनेट सेवा वाला पहला राज्य कौनसा बना है
»» केरल
𝟒. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 कहाँ शुरू हुयी है ?
»» यूजीन
𝟓. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है ?
»» जालौन
𝟔. हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अवध कौशल का निधन हुआ है ?
»» पदम श्री
𝟕. हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की विक्री के लिए लागू GST दर कितनी है ?
»» 00%
𝟖. हाल ही में किस राज्य में भारत के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पष्टि हुई है ?
»» केरल
𝟗. हाल ही में किस देश द्वारा ब्रह्माण्ड में डार्क मैटर का पता लगाने के लिए लक्स जेप्लिन नामक अत्यधिक सम्वेदंशीप प्रयोग किया गया ?
»» अमेरिका
𝟏𝟎. हाल ही में वेदांत ने किस IIT में स्थापित स्टार्टअप डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है ?
»» 𝐈𝐈𝐓 मद्रास
𝟏𝟏. हाल ही में किसने प्रोजेक्ट 17A स्टील फ्रिगेट 'दूनागिरी' लांच किया है?
»» राजनाथ सिंह
𝟏𝟐. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई-FIR सेवा का शुभारम्भ किया है ?
»» उत्तराखंड
𝟏𝟑. हाल ही में किसने REC के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
»» वीके सिंह
𝟏𝟒. हाल ही में दिया मिर्जा और अफरोज शाह को किस राज्य सरकार द्वारा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
»» महाराष्ट्र
𝟏𝟓. हाल ही में कौन 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन में विजेता बने हैं ?
»» अरविन्द चितंबरम